पंजाब पुलिस की वर्दी दागदार, इस हाल में मिला सब इंस्पेक्टर , वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 01:57 PM (IST)

जालंधर (सोनू):पंजाब पुलिस आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती है। ताज़ा मामला अब जिला जालंधर में से सामने आया है, जहां एक बार फिर से पंजाब की वर्दी दागदार होती नज़र आई।
जानकारी के अनुसार जालंधर के टी.वी. सैंटर नज़दीक सड़क के किनारे पर पंजाब पुलिस का मुलाज़िम नशे में टल्ली होकर बेसुध हालत में मिला। उक्त मुलाजिम सब -इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।
लोगों की तरफ से उक्त मुलाजिम की वीडियो भी बनाई गई, जिसमें उक्त मुलाज़िम को शराबी कह कर पंजाब पुलिस की धज्जियां उड़ाई गई हैं। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई पुलिस मुलाज़िम ऐसी हरकत करके चर्चा में आया हो, इससे पहले भी पंजाब पुलिस की वर्दी कई बार दाग़दार होती नज़र आ चुकी है।