पंजाब का ऐसा स्कूल जहां पढ़ते हैं 90 जुड़वा बच्चे, जानें

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 06:54 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में एक ऐसा स्कूल भी है, जहां काफी संख्या में जुड़वा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जी हां, जालंधर के पुलिस डी.ए.वी. स्कूल, जिसे Twins स्कूल के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कूल में कम से कम 90 हमशक्ल बच्चे पढ़ते हैं। इस स्‍कूल में नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की हर कक्षा में हैं जुड़वां बच्चे हैं। इनमें से कई तो ट्रिप्लेट्स भी हैं। इस स्कूल में कई सारे जुड़वा भाई-बहन शिक्षा ले रहे हैं।  हमशक्ल बच्चों को देखकर अध्यापक भी कई बार दुविधा में पड़ जाते हैं। इस स्कूल में कई सारे जुड़वां भाई  भी हैं जुड़वां बहनें भीं। 

हालांकि ज्यादातर सुनने व देखने में आता है कि जुड़वा बच्चे एक जैसे ही होते हैं। यह माना जाता है कि दोनों जुड़वा बच्चों को एक जैसा ही अहसास होता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इस स्कूल में पढ़ने वाले जुड़वा बच्चों में इस तरह का कोई भाव दिखाई नहीं देते। दोनों में अलग-अलग भाव व गुण पाए जाते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor