भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे बिछाया जाल, रिश्वत की नकदी सहित पटवारी काबू
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 11:06 AM (IST)

कुराली : आम आदमी पार्टी की टीम ने ब्लॉक माजरी में तैनात एक पटवारी को रिश्वत के पैसों सहित काबू किया। गांव कुब्बाहेड़ी के एक व्यक्ति ने ‘आप’ की टीम के ध्यान में लाया कि माजरी में तैनात एक पटवारी इंतकाल के बदले 4000 रुपए मांग रहा है। इस मामले को लेकर ‘आप’ की टीम ने 500-500 के पांच नोटों की फोटो स्टेट करवा कर तय हुए सौदे अनुसार 2500 रुपए पटवारी को दे दिए।
इसके तुरंत बाद वे माजरी पुलिस की टीम को साथ लेकर पहुंचे। ‘आप’ टीम के मैंबरों ने पटवारी की जेब में से नोट निकाल कर फोटो स्टेट किए नोटों के साथ मिलाए। नोटों के नंबर मिलने के बाद पटवारी और पैसे माजरी पुलिस की टीम के हवाले कर दिए। पटवारी ने रिश्वत लेने से इंकार करते हुए कहा कि इंतकाल की सरकारी फीस जोकि 600 रुपए है, वही मांगे थे। थाना माजरी के सहायक थानेदार पवन कुमार ने बताया कि पटवारी के पास से 2500 रुपए मिले हैं जिनके नंबर फोटो स्टेट किए नोटों से मैच करते हैं। इस संबंधी जांच करके कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here