प्रेम विवाह से रोकने पर घर वालों ने लड़की का किया ऐसा हाल कि...

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 06:59 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): गांव सैदो भुलाणा निवासी बालिग लड़की सिमरनजीत कौर पुत्री रणजीत सिंह ने थाना सुल्तानपुर लोधी में एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके घरवाले उसको अपनी मर्जी के प्रेमी आकाशदीप सिंह पुत्र गुरिन्द्र सिंह निवासी गुरू नानक नगर सैदो भुलाणा से विवाह नहीं करने देते। 

उसने बताया कि 22 फरवरी को उसके घरवालों ने उसे कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा व धमकी देकर कहा कि वह आकाशदीप के खिलाफ बयान दे और उसके विरूद्ध पर्चा दर्ज करवाए। उसने बताया कि पंचायत में विवाह संबंधी बात भी हुई थी जिसने 6 माह और 1 वर्ष का समय विवाह के लिए रखा था। 17 मार्च को जब वह घर से चली गई तो फिर उसको उसके परिवार वाले वापिस ले आए तथा उसे कमरे में बंद कर संगल से बांध दिया और रात को सभी व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से उसके प्रेमी आकाशदीप के घर में तोडफ़ोड़ की। 

जानकारी देते ए.एस.आई हरजीत सिंह चौंकी इंचार्ज भुलाणा द्वारा जांच के आधार पर लड़की के पिता रणजीत सिंह, दादा गुरभेज सिंह चाचा अमरजीत सिंह भाई आकाशदीप सिंह के खिलाफ धारा 323, 342, 506, 334 के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में थाना सुल्तानपुर पुलिस ने लड़के आकाशदीप सिंह के बयानों के आधार पर उसके घर में घुसकर उसके पिता गुरिन्द्र सिंह, माता रमिंद्र कौर, भाई पुनीत सिंह को उसके द्वारा सिमरनजीत के साथ विवाह करवाने से रोकने के लिए तेजधार हथियारों से हमला करके जख्मी करने, घर का सामान तोडफ़ोड़ करने, जान की धमकियां देने का दोष लगाया जिस पर केस दर्ज करते हुए लड़के के बयानों के आधार पर अर्शदीप पुत्र रणजीत सिंह पुत्र गुरभेज सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र गुरभेज सिंह, निर्मल सिंह पुत्र दर्शन सिंह, परमिन्द्र कौर पत्नी रणजीत सिंह व हरभेज सिंह खिलाफ विभिन्न धारों तहत केस दर्ज किया है।

क्या कहते हैं थाना प्रमुख:
थाना प्रमुख सर्बजीत सिंह ने बताया कि लड़की के बयान मजिस्ट्रेट साहिब के पास दर्ज करवा दिए गए हैं और दोनों केसों में नामजद आरोपी घर से भागे हुए हंै जिनकी तलाश कर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

Punjab Kesari