छुट्टी पर घर आए फौजी की हुई अचानक मौत, गांव में छाया सन्नाटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 10:29 AM (IST)

पायल(धीरा): गांव गोबिन्दपुरा (नया गांव) में छुट्टी पर आए एक फौजी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह (32) पुत्र नछत्तर सिंह, चीन बॉर्डर पर ड्यूटी करता था और गत 16 नवंबर को वह छुट्टी पर गांव आया था। उसी दिन करीब 4 बजे वह घर से यह कह निकला कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उसे दवा लेनी है।

इसी दौरान उसका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और पारिवारिक सदस्य उसे पायल अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने उसे सिद्धू अस्पताल दोराहा ले जाने के लिए कहा लेकिन रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। पायल थाने के ए.एस.आई. प्रगट सिंह ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के अनुसार फौजी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पुलिस ने मृतक पिता और भाई के बयानों पर 174 की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लुधियाना के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। थानेदार बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Sunita sarangal