स्टडी वीजा पर कैनेडा गए इकलौते बेटे की अचानक हुई मौत, सदमे में पूरा परिवार

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 01:01 PM (IST)

हठूर (भट्टी): कैनेडा में यहां से गए पंजाबी नौजवान की मौत होने का मामले सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव चीमा का नौजवान विश्वजीत सिंह सिद्धू उर्फ प्रिंस स्टडी वीजा पर कैनेडा गया था, जिसकी वहां अचानक मौत हो गई। विश्वजीत सिंह की मौत की ख़बर जैसे ही पारिवारिक सदस्यों को मिली तो इलाके में शोक की लहर फैल गई। इस संबंधी जानकारी देते सरपंच परमिन्दर सिंह ने बताया कि नौजवान प्रिंस अध्यापक नेता  मनजिन्दर सिंह चीमा और माता सन्दीप कौर का इकलौता पुत्र था। उसका अंतिम संस्कार कैनेडा में ही किया जाएगा।

एक और पंजाबी नौजवान की कैनेडा में हुई मौत
एक और मामले में कैनेडा में एक पंजाबी चालक की ट्रक का टायर बदलते समय ट्रक के नीचे आने के कारण मौत हो गई। मृतक का नाम यशवंत संधू (सोनू) था।  बताया जाता है कि यह नौजवान क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी रहा है और हादसे से एक दिन बाद ही उस का जन्मदिन था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News