सुनहरे भविष्य के लिए Canada गए जवान बेटे की अचानक मौ/त, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 06:11 PM (IST)

पटियाला : विदेश से एक बार फिर दुख भरी खबर सामने आई है। हलका घनौर जिले के गांव सेहरी से साढ़े 4 साल पहले कनाडा गए चरणजीत सिंह चीमा (उम्र 27) की मौत हो गई। सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गए जवान बेटे की मौत की खबर जब परिवार को मिली तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि चरणजीत सिंह चीमा साढ़े 4 साल पहले गांव से कनाडा गया था। जहां पिता का साया सिर पर न होने के कारण मां ने अपने बेटे को विदेश भेजा था।

यह भी पढ़ें : Weather: पंजाब के मौसम को लेकर अच्छी खबर, विभाग ने जारी किया नया Update

मृतक युवक एक माह पहले ही 24 फरवरी 2024 को गांव सेहरी में रहकर वापस कनाडा गया था। जो पिछले दिनों अपने काम से घर लौटा और रात को खाना खाकर सो गया, लेकिन जब सुबह देखा तो वह मर चुका था। जवान चरणजीत का शव कनाडा से लाकर गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। चरणजीत की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kamini