अचानक पंजाब में होने लगी Announcement! सहमे लोग, घर से बाहर निकलना मुश्किल

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबवासियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, इस समय भले ही गांवों में पानी उतर चुका है और बाढ़ पीड़ितों को सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं की ओर से मदद दी जा रही है, लेकिन फिर भी इन बाढ़ों के कारण डर का माहौल बना हुआ है। कुछ लोगों को यह डर भी सता रहा है कि शायद कुछ जीव-जंतु और जानवर भी पानी में बहकर लोहियां इलाके के गांवों में आ गए होंगे, जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन जानवरों को गांवों में देखे जाने की अफ़वाहों का बाजार भी गर्म है।

इसी डर के चलते नज़दीकी गांवों में अफवाहें फैल गईं कि यहां चीतों और उनके बच्चों को देखा गया है। इन अफवाहों ने इतना जोर पकड़ लिया कि कुछ लोगों ने इन चीतों से बचाव के लिए गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट भी करवा दिए कि गांव में चीता देखा गया है। अनाउंसमेंट में कहा जाने लगा—“चीता आया, चीता आया। इसलिए बच्चों, अपने पशुओं और मवेशियों का ध्यान रखें।” यहां तक कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी सावधान रहने की सूचना दी। वहीं रात के समय आम लोग, जिनके पास अपने निजी हथियार थे, उन्हें भी बाहर निकाल लाए ताकि अगर चीते ने हमला कर दिया तो बचाव किया जा सके।

जब इस संबंध में जांच की गई तो पता लगा कि किसी बुज़ुर्ग ने अंधेरे में शायद कोई कुत्ता या कोई और जानवर देख लिया और उसे चीता समझकर हल्ला मचा दिया। गांव जानीयां चाहल के सरपंच रणजीत सिंह राणा और जलालपुर खुर्द के सरपंच सन्नी सिंह ने बताया कि रात को बुज़ुर्गों को कम दिखाई देता है और हो सकता है कि वह चीता नहीं बल्कि कुत्ता ही रहा हो। दोनों सरपंचों ने साफ कहा कि यह सब सिर्फ अफ़वाहें हैं, हकीकत नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News