सीमावर्ती गांव घोनेवाल में गन्ने की फसल जल कर राख

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 08:35 PM (IST)

अजनाला : अजनाला तहसील के घोनेवाल गांव में आग लगने से एक छोटे किसान का करीब डेढ़ लाख रुपए का गन्ना जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान की गन्ने की फसल के पास एक किसान द्वारा अपने खेत में आग लगाई थी जो उसके उसके खेतों में लगे गन्नों में आकर लग गई। आग से करीब 10 कनाल गन्ने की फसल नष्ट हो गई।

इस मौके पर पीड़ित किसान कुलवंत सिंह ने कहा कि वह एक धर्मपरायण सिपाही है और ठेके पर जमीन लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मेहनत कर रहा है और बड़ी लगन से गन्ना बोया गया था और अब काटने का समय था। गांव के किसान गुरमीत सिंह ने सरकार के निर्देश के खिलाफ अपने खेत में आग लगा दी थी, जिससे उसकी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। 

किसान गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके खेत में किसी ने अन्य ने आग लगा दी थी। हवा के रुख के साथ आग किसान के गन्ने की फसल को लग जिसमें उसका सारा गन्ना जल कर राख हो गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ उनका समझौता हो गया है, जिसके अनुसार जितना भी नुकसान हुआ है व इसकी भरपाई करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal