बड़ी खबरः पंजाब में एक दिन के लिए टला गन्ना किसानों का आंदोलन, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 06:38 PM (IST)

जालंधरः  पंजाब के दोआबा इलाके में सड़क और रेल यातायात को अस्त-व्यस्त करने वाले गन्ना किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को जालंधर के  डी.सी. कॉम्प्लेक्स के मीटिंग हॉल में किसानों की मीटिंग  रखी गई थी, जिसमें किसानों ने फैसला किया कि चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से बैठक के बाद ही पंजाब में चक्का जाम किया जाएगा। वहीं किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह राय ने कहा कि कल पंजाब बंद को पोस्टपोन कर दिया है लेकिन जालंधर का बंद इसी प्रकार जारी रहेगा। फिलहाल एमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी और साथ ही सर्विस लाइन को भी चालू रखा जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि रविवार को सहकारिता मंत्री और हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा गठित गन्ना विकास समूह के मुखिया सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने किसान नेताओं के साथ बैठक की।  कई घंटे चली बैठक हालांकि बेनतीजा रही, लेकिन चर्चा सकारात्मक रही।  रविवार को बैठक में बलबीर सिंह राजेवाल, डल्लेवाल, लक्खोवाल और कादियां समेत करीब 10-12 जत्थेबंदियों के नेता मौजूद रहे। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में सरकार की तरफ से गन्ना विकास समूह के सदस्यों और किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने हिस्सा लिया। सरकार ने किसान जत्थेबंदियों के नेताओं से आग्रह किया कि रेल यातायात रोके जाने के कारण पहले से ही कम चल रही डी.ए.पी. खाद की सप्लाई पर भी विपरीत असर पड़ेगा। किसान नेताओं ने आग्रह नामंजूर करते हुए कहा कि जब तक गन्ने के मूल्य पर कोई ठोस निर्णय नहीं होता, तब तक जत्थेबंदियां अपना संघर्ष पीछे नहीं हटा सकतीं जिसके चलते हाईवे और रेल ट्रैक जाम रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News