आत्मघाती हमले की तैयारी में था गुरप्रीत! जिदा ब्लास्ट को लेकर बड़े खुलासे
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:20 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): जिदा विस्फोट मामले में बुधवार को नया मोड़ आया, जब आर्मी के अधिकारियों ने आरोपी 19 वर्षीय गुरप्रीत सिंह से विशेष पूछताछ की। इससे पहले उस पर पहले ही एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो, कठुआ पुलिस व बठिंडा पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई थी।
एस.एस.पी. बठिंडा अवनीत कोंडल ने जानकारी दी कि एम्स से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही उसे अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। उन्होंने माना कि गुरप्रीत सिंह की हरकतों से साफ झलक रहा था कि वह किसी बड़े आतंकी कांड को अंजाम देने की फिराक में था।
एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी आत्मघाती हमले या फिदायीन रोल की तैयारी में था। हालांकि पी.जी.आई. चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसके खतरनाक इरादों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। पुलिस फिलहाल उसके बैंक अकाउंट्स की गहन जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत ने कठुआ जाने के लिए बस का टिकट भी बुक करवाया था, लेकिन उससे पहले ही उसके पास रखा विस्फोटक फट गया और पूरी साजिश खुल गई। पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की संभावना है। आर्मी अधिकारी भी उससे अलग से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतना खतरनाक विस्फोटक ऑनलाइन कैसे और किस नेटवर्क के जरिए मंगवाया गया।
बताया जाता है कि लॉ का छात्र गुरप्रीत सिंह अपने संपर्कों व ऑनलाइन गतिविधियों के जरिए लगातार सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर था। अब जांच एजेंसियां इस बात की तह तक जाने में जुटी हैं कि कहीं उसके पीछे कोई बड़ी आतंकी साजिश तो नहीं थी। जिदा विस्फोट मामले की हर जांच एजेंसी गंभीरता से पड़ताल कर रही है और आने वाले दिनों में कई और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

