शहर में मचा हड़कंप!  एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 01:00 PM (IST)

फगवाड़ा: यहां के गांव संगतपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां एक ही हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित रुचि जसवाल ने बताया कि पति हरदीप सिंह व 2 बच्चियां जिनमें रुबानी (12), नव (9) उनकी सास कुलदीप कौर ने करीब रात 10:30 बजे  जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। जिसके बाद उन्हें फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। हालत काफी नाजुक होने के बाद आज सुबह जालंधर के सिविल अस्पताव में रेफर किया गया।

जहां पर उनकी दो बच्चियों व सास समेत  उनकी हालत तो ठीक है लेकिन उनके पति हरदीप सिंह की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उनका इलाज अभी चल रहा है परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पैसे के लेनदेन के मामले में मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब मीडिया से बातचीत की गई तो सब इंस्पेक्टर हजिन्दर सिंह रावल पिंडी थाना ने  बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News