दुबई से आए दामाद ने ससुराल परिवार से परेशान हो लगाया फंदा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 10:29 AM (IST)

 राहों(प्रभाकर): दुबई से आए पति ने जब पत्नी से 10 वर्षों के पैसों का हिसाब पूछा तो ससुराल परिवार द्वारा मारपीट करने के चलते परेशान पति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।थाना राहों के ए.एस.आई. कर्मजीत सिंह ने बताया कि गांव सलेमपुर की रहने वाली रतनी पत्नी स्व. दर्शन ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसके 5 बेटे और 2 बेटियां हैं, सभी विवाहित हैं। उसका पुत्र जसवंत राय करीब 10 वर्षों से दुबई में रहता था व एक-डेढ़ वर्ष बाद छुट्टी काटने आता था।

इस बार  उसके द्वारा अपनी पत्नी से पिछले 10 वर्षों के पैसों का हिसाब मांगने पर दोनों में झगड़ा हो गया। उसकी बहू रमनदीप द्वारा अपने मायके में फोन कर इस संबंधी बताने पर उसका पिता शीश राम, भाई मन्टू और उसके जीजा राणा निवासी काठगढ़ ने आकर जसवंत राय के साथ बहस करनी शुरू कर दी। इस दौरान गांव के सरपंच संदीप कुमार ने आकर सभी को समझाया परन्तु उसके मायके वाले नहीं माने और वे मारपीट पर उतर आए। इसके कारण जसवंत बहुत परेशान रहता था और कहता था कि उन्होंने उसकी बहुत बेइज्जती की है। पिछले 10 वर्षों के पैसों का भी कोई हिसाब नहीं है। इसी परेशानी के चलते उसने छत के पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने बताया कि उसके पुत्र ने केवल अपने ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। ए.एस.आई. कर्मजीत सिंह ने मृतक की मां के बयान पर थाना राहों में धारा 306, 120 बी अधीन मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरान्त संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। 

swetha