शादी के डेढ़ साल साल बाद भी नहीं बन सकी मां,परेशानी में दी जान

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 09:36 AM (IST)

खन्ना: बच्चा न होने की सूरत में मानसिक दौर से गुजर रही महिला ने घर में जहर निगल लिया। इसके चलते परिवार वालों ने आनन-फानन की स्थिति में पहले उसे खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां हालत में कुछ सुधार होता न देख उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रैफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों के बयानों के आधार पर धारा 174 के अधीन कार्रवाई करने के उपरांत शव वारिसों को सौंप दिया है। 

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता रज्जू पत्नी राजिंदर कुमार निवासी नई आबादी खन्ना ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले उसकी बेटी पूजा का विवाह रिंकू पुत्र अमर सिंह निवासी समाधी रोड खन्ना के साथ हुआ था। विवाह के उपरांत पूजा के कोई संतान पैदा नहीं हुई तो वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी। इसी बीच परेशानी से गुजरते हुए वीरवार को उसने घर में पड़ी कोई जहरीली चीज का सेवन कर लिया। आनन-फानन की स्थिति में उसे पहले खन्ना के सिविल अस्पताल में लाया गया। डाक्टरों ने भरसक प्रयास कर उसके शरीर में से जहर का असर कम किया था, लेकिन इसके बाद भी जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे राजिंदरा अस्पताल रैफर किया गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। 

swetha