फोन छोड़कर पढ़ने के लिए कहा तो आठवीं के छात्र ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 09:17 AM (IST)

पटियालाः कर्फ्यू में घर पर मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने पर बहन ने डांटा तो 14 वर्षीय नाबालिग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर राजिदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के मुताबिक घर में बंद रहने के कारण नाबालिग दिन भर फोन का इस्तेमाल कर रहा था। बड़ी बहन ने छोटे भाई को डांटते हुए पढ़ने के लिए कहा, तो उसने डांट के बाद रोना शुरू कर दिया और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिवार वालों ने खाना पूछने के लिए दरवाजा खोला तो देखा कि नाबालिग फंदे से लटका पड़ा था। वह आठवीं क्लास में पढ़ता था। घरवाले उसे लेकर तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची थाना बख्शीवाला पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी है। थाना इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। छात्र शवेक के पिता विजय कुमार पेंटर का काम करते हैं। परिवार में वह सबसे छोटा है जबकि उससे बड़ी एक बहन व एक भाई है। क‌र्फ्यू के चलते सभी सदस्य घर पर ही रहते हैं। मंगलवार को शवेक की बड़ी बहन ने फोन छोड़कर पढ़ने के लिए कहा था, जिसके बाद गुस्से में रोते हुए कमरे में चला गया। कमरे में जाने के बाद पिता द्वारा पेंट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली घोड़ी पर चढ़कर रस्सी से फंदा लगा लिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने दोपहर का खाना पूछने के लिए दरवाजा खोला तो उसे लटका हुआ पाया था।
 

swetha