उधार दिए पैसे मांगना शख्स को पड़ा महंगा, नहीं सह सका शर्मिंदगी तो...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 04:17 PM (IST)

फरीदकोटः फरीदकोट के एक युवक द्वारा उधार दिए पैसे मांगने पर हुई मारपीट और गाली गलौच के कारण शर्मिंदगी ना झेलते हुए जहर निगल लिया, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस द्वारा 2 भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की गिरफ्तारी बाकी है।
जानकारी के मुताबिक, सादिक नगर के दीदार सिंह नामक युवक का फरीदकोट की बाजीगर बस्ती के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था, जिन्होंने दीदार सिंह से 6000 रुपए उधार लिए थे और दो दिन पहले जब दीदार सिंह ने अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।
इसके बाद दीदार सिंह फिर से अपनी भाभी को अपने साथ ले गया और अपने पैसे वापिस लेने गया, लेकिन उन्होंने उसे फिर से अपमानित किया और वापिस भेज दिया, जिसके बाद शर्मिंदगी महसूस करते हुए उसने जहर पी लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसकी भाभी के बयान पर पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक भाई को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी अभी बाकी है।