फोन पर ‘अलविदा’ कह सैनिक की पत्नी ने लगा लिया फंदा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 12:02 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, आदित्य): मामून कैंट में सैनिक की नवविवाहिता पत्नी ने फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान प्रीति देवी पत्नी अनिल कुमार मूल रूप से हरियाणा निवासी हुई है। अनिल अपनी मां को साथ लेकर उसकी दवाई लेने बाहर गया तो इसी बीच प्रीति ने उसे फोन कर कहा कि ‘वह अब उसे किसी प्रकार से तंग नहीं करेगी तथा अलविदा’। उसका पति उलटे पांव वापस घर लौटा तो प्रीति कमरे में लगे हुए पंखे से लटकी हुई थी।