सोशल मीडिया पर लाइव होकर युवक ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 08:32 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): सोशल मीडिया पर लाइव बयान देने के बाद फतेह सिंह कालोनी के रहने वाले राहुल कुमार उर्फ साजन ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना सुबह 8:30 बजे की है। राहुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार महिला प्रधान मनजीत कौर, श्रीराम ठेकेदार व अजीत सिंह ऑटो वाले को ठहराया।

 

 वीडियो में उसने साफ तौर पर कहा कि वह इन तीनों से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद राहुल ने लाइव वीडियो जारी कर दी है और खुद फंदा लगा पंखे के साथ झूल गया। वीडियो वायरल होते ही थाना गेट हकीमां व चौकी फताहपुर की पुलिस हरकत में आई और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच एक तरफ राहुल के शव को कब्जे में लिया । दूसरी ओर वीडियो में बताए गए आरोपी श्रीराम ठेकेदार व अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।  


अगर पुलिस  समझाती तो आज राहुल जिंदा होता
पूरे मामले में विडम्बना यह रही कि गत दिवस दोनों पक्ष चौकी फताहपुर में इकट्टा हुए थे जहां पुलिस भी दोनों पक्षों के मामले को सुलझा न सकी। इस कारण राहुल व उसका परिवार और भी मानसिक तनाव में आ गया।  उन्हें गत रात्रि अपना घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहां रात गुजारनी पड़ी।
 
क्या था मामला?

मरने वाले राहुल के भाई सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फतेह सिंह कालोनी में अपने माता-पिता व भाई-बहन के साथ रहता है। करीब 5 दिन पूर्व उनका पड़ोस में ही रहने वाले श्रीराम ठेकेदार व अजीत सिंह के साथ झगड़ा हो गया था। वे लोग गली में स्थित अपने ही प्लाट के आगे खड़े थे और श्रीराम ठेकेदार आकर उन्हें कहने लगा कि कोई भी व्यक्ति प्लाट के आगे नहीं खड़ा होगा जिसके बाद उन्होंने मारपीट भी की। 

 

उसके भाई ने आरोपियों से माफी भी मांगी और यह भी कहा कि वह आगे से अपने प्लाट के आगे भी खड़े नहीं होंगे। मगर आरोपी नहीं माने और महिला प्रधान मनजीत कौर के साथ मिलकर उन पर समझौते के लिए पैसे देने का दबाव बनाने लगे। गत दिवस दोनों पक्ष चौकी फताहपुर में इकट्ठा हुए जहां आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से परेशान किया दबाव बनाया कि अगर वे समझौता करना चाहते हैं तो उन्हें 45 हजार रुपए दें ।

 

इस पर किसी तरह उसके भाई ने महिला प्रधान को 45 हजार रुपए की नकदी भी दे दी थी। पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने के कारण गत रात्रि वह अपना घर छोड़ दादा के घर पर जाकर रहे, मगर सुबह उसका भाई राहुल वहां से निकला और अपने घर आकर वीडियो बनाई जिसके बाद उसने खुद को फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सुबह जब राहुल का मामा उनके घर पर गया तो उसने अपने भांजे के शव को पंखे से झूलता हुआ देखा तो उसने तुरंत पुलिस व परिवार वालों को सूचना दी। 

swetha