कर्ज से परेशान 2 बच्चों के पिता ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 09:14 AM (IST)

मोगा (आजाद): बाघापुराना निवासी जतिंद्र सिंह (33) कर्ज के कारण मानसिक तौर पर परेशान रहता था, ने गलती से कोई जहरीली दवाई निगल ली, जिस कारण उसकी बाघापुराना के प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार सुखमन्द्र सिंह द्वारा मृतक की पत्नी परमिंद्र कौर उर्फ पिंकी निवासी बाघापुराना के बयानों पर अ/ध 174 की कार्रवाई की गई है।

पिंकी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले जतिंद्र सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी बाघापुराना के साथ हुई थी, जिसके 2 बच्चे हैं। मेरा पति ट्रांसपोर्ट का काम करता था। घाटा पडऩे पर वह गांव आलम वाला में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने लगा, लेकिन कर्जाई हो गया। इन बातों को लेकर वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। गत दिवस खाना खाकर उसने गलती से कोई और दवाई पी ली, जिस पर उसकी हालत बिगड़ गई। हमने उसे मुदकी रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां गत देर रात्रि उसने दम तोड़ दिया। सहायक थानेदार सुखमन्द्र सिंह ने कहा कि जतिंद्र सिंह के शव को आज सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News