कोरोना वायरस के डर से खुदकुशी करने वाले नवांशहर के युवक की रिपोर्ट नैगिटेव ,सदमे में परिवार

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:03 AM (IST)

नवांशहरः कोरोना के खौफ से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आत्महत्या करने वाले नवांशहर के युवक की जांच रिपोर्ट नैगिटेव आई है। सिडनी से लौटे तनवरी सिंह (23) ने सफदरजंग अस्पताल ती 7 वीं मंजिल से 18 मार्च को खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल परिजनों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। उसके पिता मंजीत सिंह ने कहा कि कोरोना ने उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है।

उनका बेटा कोरोना से पीड़ित नहीं थी। मुझे अभी भी विश्वास नहीं है कि मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जांच होनी चाहिए। वह अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करे रहे हैं। नवांशहर के बलाचौर के गांव सियानी के रहने वाले मंजीत सिंह ने बताया कि उसका बेटा तनवीर अपनी काफी समय के बाद अपनी मां के साथ सिडनी से भारत लौटा था। सिर में दर्द होने के कारण उसे कोरोना के टैस्ट के लिए अस्पताल लाया गया था। इस सप्ताह उसके बेटे और उसकी पत्नी की रिपोर्ट नैगटिव आई है। पर अब सब कुछ खत्म हो गया है। हम तो खुशी-खुशी अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे पर कोरोना ने हमारा सबकुछ छीन लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News