कृषि अध्यादेश देश की खेती को बर्बाद कर देंगे: सरकारिया

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 07:52 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के शहरी विकास मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से पारित कराए गए कृषि संबंधी तीनों अध्यादेशों से पंजाब ही नहीं, बल्कि भारत की कृषि बर्बाद हो जाएगी। सरकारिया ने कहा कि इन कानूनों के बनने से राज्य की सरकारों का नियंत्रण फसलों की खरीद से हटकर बड़ी कंपनियों के हाथ में आ जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इन कानूनों के अनुसार पहले एक-दो साल ही किसानों को सरकार द्वारा तय किए गए दाम मिलेंगे और उसके बाद मंडी व्यवस्था पूरी तरह विफल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कानून केवल किसान विरोधी ही नहीं, बल्कि समूचे भारतीयों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की कोई दलील या अपील नहीं सुनी और एकतरफा फैसला लेते हुए कानून को लागू कर राज्यों के अधिकारों पर भी प्रहार किया है। उन्होंने समूह पंजाबियों से अपील की कि वे इन कानूनों का शांतमय तरीके से विरोध करके केंद्र सरकार को फैसला वापिस लेने के लिए मजबूर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News