सुखबीर और हरसिमरत 21 को होंगे श्री दरबार साहिब में नतमस्तक

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरसिमरत कौर बादल 21 सितम्बर को श्री दरबार साहिब में ‘अन्नदाता’ के लिए अपना कत्र्तव्य पूरा करने की ताकत देने के लिए अकाल पुरख का शुकराना करने जाएंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि अकाल पुरख द्वारा दी ताकत ने संसद में किसान और खेत मजदूर की आवाज उठाने में सक्षम बनाया जिससे देश ने ऐतिहासिक वोट डलते देखा जिससे शिरोमणि अकाली दल देश के किसानों के साथ खड़ा हो सका।

डा. चीमा ने कहा कि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री दोनों अरदास करेंगे और किसान समुदाय के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे। साथ ही इनके अधिकारों की रक्षा की सेवा के लिए खुद को प्रस्तुत करेंगे। वे पंथ और पंजाब की चढ़दी कला के लिए भी अरदास करेंगे और शिरोमणि अकाली दल की समृद्ध और गौरवशाली परंपराओं को कायम रखने का विनम्रतापूर्वक वायदा करेंगे।

Vatika