1984 सिख दंगों के लिए राहुल गांधी मांगे माफी: सुखबार बादल

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत): पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी सोच अभी तक नहीं बदली और वह अपने पिता और दादी को प्रोटेक्ट करने में ही लगे हुए हैं। 

यहां प्रैस के कान्फ़्रेंस करते हुए सुखबीर ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि 1984 के सिख दंगों में उनका कोई हाथ नहीं है। राहुल को सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान बादल  बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा इंसाफ के लिए लड़ता रहेगा। 

सुखबीर बादल ने राहुल गांधी की तरफ से 1984 सिख दंगों पर दिए विवादित बयान पर बोलते कहा कि राहुल गांधी कातिलों को बचाने के लिए जितना मर्जी जोर लगा ले, अकाली दल इन्हें सज़ा दिला कर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता भी कहते हैं कि जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार सिख हत्याकांड के लिए जिम्मेदार हैं। ख़ुद टाइटलर ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान 100 सिखों को मारने की बात कबूली थी इसलिए सिख कौम कभी उन्हें माफ नहीं करेगी। 

Vatika