स्कूल वैन में जिंदा जले 4 बच्चों के मामले में सरकार की नालायकी सामने आई :  सुखबीर

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 08:12 AM (IST)

लौंगोवाल(विजय): स्कूली वैन हादसे दौरान मारे गए चार मासूम बच्चों (सिमरजीत सिंह, नवजोत कौर, सुखजीत कौर और आराध्या) के परिवारों के साथ दुख व्यक्त करने के लिए आज पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे। इस मौके पर परिवार के साथ दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस खबर के बारे उन्हें पता चला तो मन को बहुत दुख पहुंचा। 

उन्होंने परिवारों को दिलासा देते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि वह कल इन बच्चों के भोग पर आना चाहते थे। परंतु किसी कारण नहीं आ सके। हर तरह के नियमों को लागू करवाना सरकार की जिम्मेदारी होती है, परंतु स्कूल वैन में जिंदा जले 4 बच्चों के मामले में सरकार की नालायकी स्पष्ट रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ दिनों की चैकिंग से सारा कुछ दुरुस्त नहीं हो जाता। इसलिए नियमों को लागू करवाने के लिए सरकार को लगातार सख्ती करनी होगी। सुखबीर ने कहा कि स्कूली वाहनों संबंधी और सख्त कानून बनाने की जरूरत है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना दौरान बॄनग वैन से 4 बच्चों को बचा कर निकालने वाली  छात्रा अमनदीप कौर की बहादुरी की भी सुखबीर सिंह बादल ने प्रशंसा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News