कृषि कानूनों के मुद्दे पर अकाली दल के यू-टर्न से सुखबीर बादल का चेहरा बेनकाब

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बादल की सियासी चालें साफ तौर पर केंद्र सरकार के किसान विरोधी एजंडे को आगे बढ़ा रही हैं। कैप्टन ने आज यहां कहा कि राज्य के संशोधन बिलों को रद्द करके बादल ने न केवल अपने अनैतिकता होने का प्रदर्शन किया है बल्कि भाजपा नेताओं के हालिया बयानों की भी पुष्टि की है। इससे साफ जाहिर होता है कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के बीच सांठ-गांठ है। 

हरसिमरत बादल का केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देना और अकालियों की तरफ से एन.डी.ए. से नाता तोडऩे का मकसद किसानों को धोखा देना और केंद्रीय कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई को कमजोर करना था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले अकाली दल ने केंद्र सरकार के कृषि ऑर्डीनेंसों को समर्थन दिया और फिर उनके बिलों को किसान विरोधी कहते हुए राजग का साथ छोड़ दिया और उसके बाद किसानों के समर्थन के बहाने राजनीतिक ड्रामेबाजी करते हुए पूरे राज्य में रोष रैलियाँ कीं। पहले तो राज्य सरकार के संशोधन बिलों के हक में खुल कर वोट दिया और अब इनको रद्द कर रहे हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News