पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, अफसरशाही का राज : सुखबीर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 09:01 AM (IST)

अहमदगढ़/खन्ना(पुरी, सेठी, कमल): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान  सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सिर्फ अफसरशाही का राज है। कांग्रेस सरकार पंजाब के हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है। वह छपार मेले को लेकर मैरिज पैलेस कैलीफोर्निया गार्डन में रखी कांफ्रैंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने रिटायर होने का दावा करके सभी मंत्रियों, विधायकों एवं अफ सरों को लूट-खसूट की खुली छूट दे रखी है।  पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी ने नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन ने धक्केशाही से लड़े हैं।  

अकाली दल चुनाव दौरान कैप्टन द्वारा किए वायदों को पूरा करवाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ेगा और वायदे पूरे करवाने के लिए सरकार को मजबूर करेगा। इसके तहत 7 अक्तूबर को पटियाला में कैप्टन की कोठी के आगे रैली रखी गई है। बिक्रमजीत मजीठिया ने कहा कि अफ सरशाही से वर्करों को डरने की जरूरत नहीं, समय आने पर इन्हीं अफसरों को छिपने का स्थान नहीं मिलेगा। कांग्रेस एमरजैंसी के बाद वाले हालात पैदा करने में लगी है।

swetha