पार्टी कहेगी तो छोड़ दूंगा प्रधानगी : सुखबीर
punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 01:45 PM (IST)

अमृतसर (ममता): शिरोमणि अकाली दल बादल में रोष की सुलग रही ङ्क्षचगारी के ज्वाला बनने से पहले ही पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल और मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने नाराज नेताओं को मनाने की कवायद शुरू कर दी है। आज इसी मकसद के साथ सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि कमेटी मैंबर भाई मनजीत सिंह के गृह पहुंचे जहां उन्होंने बंद कमरा मीटिंग करके भाई मनजीत सिंह के गिले-शिकवे दूर करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ उनके कुछ गिले-शिकवे थे जोकि आज दूर हो गए हैं और उनके द्वारा पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़ा होने का भरोसा दिलाया गया है। बादल से और नाराज नेताओं संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जत्थे. रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, डा. रतन सिंह अजनाला और सेवा सिंह सेखवां पार्टी की पहली कतार के नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सत्कार है। अकाली दल सब नेताओं के लिए एक परिवार की तरह है जिसमें किसी को भी आंखों से दूर करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
सिद्धू अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता
सुखबीर बादल ने मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बात करते हुए कहा कि सिद्धू एक अहंकारी मनुष्य है और उसकी वजह से अमृतसर रेल हादसा घटा है, सिद्धू अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। स्कूली सिलेबस के साथ छेड़छाड़ पर उन्होंने इसे कांग्रेस की साजिश करार देते हुए कहा कि इस बारे कल को पार्टी द्वारा बड़ा फैसला लिया जाएगा।