सरकार की बेकार नीतियों के कारण किसानों ने फसल कौडिय़ों के भाव बेची : सुखबीर

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 09:55 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा है कि इस वर्ष पंजाब के किसानों की काली दीवाली है। वह मंडियों में धान की फसल बिकने का इंतजार कर रहे हैं या दुखी होकर फसल कौडिय़ों के भाव बेच रहे हैं। 

यह सब कांग्रेस सरकार की बेकार नीतियों का नतीजा है जिसने बिजली बचाने के लिए जानबूझकर धान की बिजवाई लेट करवाई जिससे सरकारी खजाने में और ’यादा पैसा आ जाएं। यहां जारी प्रैस बयान में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने धान की बिजवाई लेट करवाने के फैसले को ‘गन्ना नहीं देना, परंतु गुड़ की भेली दे देना’ करार दिया है जिसने रा’य के किसानों को बहुत ही बड़े संकट में फैंक दिया है।

मानवीय गलती से तबाही के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए सुखबीर ने कहा कि अमरेंद्र सरकार ने मूर्खता भरा फैसला लेकर सख्ती से लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि अग्रिम बिजवाई करने वाले किसानों खूब झिड़का गया, परंतु जिन किसानों को लेट बिजवाई करने के लिए मजबूर किया गया, उनके नुक्सान की पूर्ति के लिए भी सरकार मुआवजा देने से भाग रही है।

Vatika