सैम पित्रोदा के 84 के कत्लेआम बारे बयान पर पंथक जत्थेबंदियों का मुंह बंद क्यों : सुखबीर

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 12:35 PM (IST)

लंबी (जुनेजा): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने आज 1984 में हजारों निर्दोष सिखों के कत्लेआम में राजीव गांधी की भूमिका के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर बादशाहों से भी बढ़कर वफादार होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि राजीव गांधी ने कभी इस बात को नहीं नकारा कि उन्होंने कत्लेआम का आदेश दिया था।

उन्होंने यह कहते हुए कि पेड़ गिरने से धरती कांपती है, इस भयानक दुखांत को सही ठहराया था। पर हैरानी की बात है कि कैप्टन अभी भी दावा किए जा रहे हैं कि राजीव गांधी निर्दोष थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन इस मुद्दे पर दुखी होने का ढोंग कर रहे हैं जबकि असलियत में वह कातिलों का बचाव कर रहे हैं। लंबी में एक मीटिंग में सुखबीर ने कहा कि सिखों के कत्लेआम का आदेश देने वालों व कत्लेआम करवाने वालों को सजा दिलवाने की मांग पर कैप्टन गांधी परिवार के खिलाफ कोई भी स्टैंड लेने से डर गया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा 1984 के दंगों बारे दिए बयान पर तथाकथित पंथक जत्थेबंदियां व बरगाड़ी मोर्चे के नेताओं के मुंह क्यों बंद हो गए?

swetha