सुखबीर बादल ने सुनील जाखड़ पर लगाए आरोप, सी.एम. चन्नी को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 10:00 PM (IST)

फाजिल्का (ब्यूरो) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर राजनीतिक प्रतिशोध के तहत मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन सरकार बनने के साथ ही एक जांच कमिशन बना कर सुनील जाखड़ द्वारा  उनके राजनीतिक विरोधियों खिलाफ करवाए जा रहे केसों की जांच करवाई जाएगी तथा निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सुखबीर बादल ने अबोहर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जाखड़ परिवार ने अबोहर को पिछले 30 वर्षों से अविकसित छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली सरकार द्वारा सीवरेज परियोजना सहित शुरू किए गए विकास कार्य ठप पड़े हैं। सड़कों की हालत खस्ता है और जगह-जगह आर.ओ. प्लांट बंद हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र से पिछला चुनाव हारने के बाद सिर्फ सुनील जाखड़ ही राजनीतिक प्रतिशोध नहीं ले रहे थे। ऐसे अपराधों के सभी मामलों की जांच की जाएगी और निर्दोष लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने वाले अधिकारियों सहित किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 

अबोहर में पत्रकारों से बात करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भतीजे ने स्वीकार किया है कि उसके पास से बरामद हुए 11 करोड़ रुपए रेत माइनिंग से मिले हिस्से व तबादले व तैनाती के लिए पैसे हैं। उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने पोस्टिंग और तबादलों के लिए पैसे लिए हैं, उसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। चुनाव के बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। दौरे के दौरान 3 बार विधायक रहे सरदार गुरतेज सिंह घुरियाना अकाली दल में लौट आए। उन्होंने कहा कि घुरियाना की वापसी से बलुआना निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी को बड़ा बढ़ावा मिला है। इससे पहले उन्होंने घोषणा की कि अगली अकाली दल-बसपा गठबंधन सरकार के गठन के बाद, दोनों समुदायों के कल्याण के लिए काम करने के लिए खटीक और रेगर समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini