सुखबीर बादल ने हाथ जोड़कर पार्टी के पुराने नेताओं से की अपील, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 05:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (अंकुर): शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज एक इमरजेंसी कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कोर कमेटी के मेंबर, वर्किंग कमेटी के मेंबर और जिला प्रधान शामिल हुए। इस विशेष मीटिंग के दौरान पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल भावुक होते हुए अकाली दल को फिर से एकजुट करने और धार्मिक व राजनीतिक मुद्दों पर आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बड़े ऐलान किए।

सुखबीर बादल ने इस अवसर पर सभी विभिन्न अकाली गुटों और पिछले समय में पार्टी छोड़ चुके नेताओं को हाथ जोड़कर विनती की और पार्टी में वापिस आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह सभी का दिल से स्वागत करेंगे और अगर किसी को उनके लफ्जों या एक्शन से दुख हुआ तो वह मांफी मांगते हैं पर आज पंजाब और धर्म पर हमले हो रहे हैं। हम एकजुट होकर ही इसका करारा जवाब दे सकते हैं। सुखबीर बादल ने ऐलान किया कि अकाली दल द्वारा 1 सितंबर से मोहाली में लैंड पूलिंग मामले में बड़ा विरोध मार्च शुरू किया जाएगा। इससे पहले 31 अगस्त को पूरी पार्टी लीडरशिप श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करके संघर्ष की शुरुआत करेगी।  

उन्होंने कहा कि अकाली दल की हमेशा से परंपरा रही है कि कोई भी आंदोलन गुरु साहिब की अरदास से शुरू होता है। इस दौरान दलजीत चीमा और अन्य जिला प्रधानों को कोऑर्डिनेशन की जिम्म्दारी दी गई। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर सरकार द्वारा झूठे केस लगाए जा रहे हैं। एस.आई.टी. बनाई गई पर न कोई चालान पेश हुआ न ही कोई सबूत मिले।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News