शिलांग मामले में गृहमंत्री के पास पहुंचे सुखबीर बादल

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 07:36 PM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करके शिलांग में सिखों के घरों पर हुए हमले पर सिखों को सुरक्षा देने बारे बातचीत की। 

बता दें कि शिलांग में अन्य वर्ग के लोगों की ओरसे सिखों के घरों पर हमला किया गया और गुरुद्वारा साहिब को भी नुक्सान पहुंचाया गया। इस बैठक में उनके साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह जी.के, जनरल सचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा और राज्यसभा मैंबर नरेश गुजराल भी उपस्थित थे।

सुखबीर ने बताया कि सिक्कम के एक गुरूद्वारे पर भी कब्जा करने की कोशिश की गई। उन्होंने इस विषय को ग्रह मंत्री सामने रखा और कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ इस सम्बन्धित बात करे जिससे इस विवाद को खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि शिरोमणि अकाली दल की आरे से एक वफद सिक्कम और शिलांग भेजा जा रहा है जिसमें डी.एस.जी.एम.सी. अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. और मनजिन्दर सिंह सिरसा शामिल होंगे। यह मंडल दोनों स्थानों पर जा कर वहां के मुख्यमंत्रियों और सिख भाईचारे के साथ मुलाकात करेगा। 

Vaneet