कोरोना महामारी में किसानों का साथ देने की बजाए मोटरों पर बिल लगाकर जुल्म करने जा रही है सरकार : सुखबीर

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 02:04 PM (IST)

जीरा (अकालियांवाला): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से श्री गुटका साहिब की कस्म खाकर किए वायदों पर पंजाबियों के साथ किया गया एक और विश्वासघात है कि अब किसानों की बंबियों पर बिजली के मीटर लगाए जाएंगे तथा उनको बिल भरने के लिए मजबूर किया जाएगा।

यदि कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट के इस फैसले को अमली रूप देने की कोशिश की, तो शिअद इस कहर को मूकदर्शक बनकर देखता नहीं रहेगा तथा हर हालत में किसानी के कंधे से कंधा जोड़कर इस सरकारी आदेश के विरुद्ध लड़ेगा। उक्त विचारों का प्रकटावा पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जीरा में पत्रकारों से बातचीत करते सांझे किए। |

वह आज यहां श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर में चलते गुरु के लंगरों में योगदान डालते पूर्व विधायक जत्थेदार हरी सिंह जीरा तथा अकाली दल के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह जीरा द्वारा हलके की संगत के सहयोग से एकत्रित की गई गेहूं व लंगर सामग्री को ट्रकों से रवाना करने के लिए पहुंचे थे। बादल ने कहा कि कोरोना महामारी में किसानों का साथ देने की बजाए मोटरों पर बिल लगाकर पंजाब सरकार जुल्म करने जा रही है। 

Vatika