शाहकोट में हार से भी खुश सुखबीर

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 07:45 PM (IST)

चंडीगढ़: शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार को कमतर करने का प्रयास करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज दावा किया कि पार्टी शाहकोट उपचुनाव में अपना मत प्रतिशत बरकरार रखने में सफल रही। इसी वजह से सुखबीर बादल शाहकोट हार से खुश नजर आ रहे हैं। 

सुखबीर बादल ने यहां एक बयान में कहा कि अकाली दल को 43944 मत मिले जबकि 2017 विधानसभा चुनावों में उसे 46913 मत हासिल हुए थे। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की और पार्टी उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी ने अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़ को 38802 मतों से हराया। 

गौरतलब है कि शाहकोट विधानसभा सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी और अकाली दल के नयाब सिंह कोहड़ के बीच था। तीसरे नंबर पर थे आम आदमी पार्टी के रत्तन सिंह कक्कड़ कलां। कांग्रेस उम्मीदवार को 82745 वोट मिले। कोहड़ को 43,944 वोट मिले। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रत्तन सिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। उन्हें सिर्फ 1900 वोट मिले। ये सीट अजीत सिंह कोहड़ के निधन के कारण खाली हुई थी। 

Vaneet