शिरोमणि अकाली दल हमेशा किसानों के साथ: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 12:43 PM (IST)

बठिंडा (विजय):  बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल (शिअद)बठिंडा व मानसा जिलो की सांझी बैठक हुई, जिसमें सभी विधान सभा हलकों के मुख्य सेवादार, दोनो जिलो के जिला अध्यक्ष, सभी सर्कल जत्थेदार, सभी विंगों के जिला अध्यक्ष व सर्कल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्षता करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि  शिअद 100 साल पुरानी पार्टी है, इस पार्टी का जन्म ही किसान परिवार में हुआ है और पार्टी पूरी तरह किसान संघर्ष के साथ है।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी व दिल्ली में सिख गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य लगातार किसानी संघर्ष में हर तरह का योगदान दे रहे है। बीबी हरसिमरत कौर बादल ने किसान संघर्ष का समर्थन करते केन्द्रीय मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया जबकि शिअद  ने किसानों के हक में सख्त स्टैंड लेते भाजपा से अपना 40 साल पुराना रिश्ता भी तोड़ दिया।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी  (आप) आपस में मिले हुए है, यह लोग किसान हितैषी नहीं बल्कि किसानों के नाम पर अपनी सियासी रोटियां सेक रहे है, पर पंजाब के सूझवान लोग सब कुछ समझते है। वह इसका जवाब आने वाली विधान सभा चुनावों में दोनो पार्टियों को देंगे।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News