सिख कत्लेआम के गवाहों को लेकर PM मोदी से मिले सुखबीर बादल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के संसद भवन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ सज्जन कुमार के खिलाफ गवाही देने वाले निरप्रीत कौर, जगदीश कौर और जगशेर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने मोदी का धन्यवाद किया। 

इसके अलावा अकाली दल के राजीव गांधी के नाम पर बने सभी अस्पताल और स्कूलों से राजीव गांधी का नाम हटाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि 1984 के कत्लेआम में राजीव गांधी का भी हाथ था। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई लौंगोवाल भी मौजूद थे।

लौंगोवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 1984 के गवाहों ने लंबा संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि गवाहों ने प्रधानमंत्री के सामने सारी बात की। अकाली दल के इस प्रतिनिधिमंडल में सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल, सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर सिंह भूंदड़, मनजीत सिंह जीके और भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल शामिल थे।


 

Mohit