सुखबीर बादल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधे निशाने

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 02:35 PM (IST)

मलोट (जुनेजा, विकास): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा शिरोमणि अकाली दल ऐसी पार्टी है, जो पंजाब के लोगों की तकलीफ़ों को समझती है और लोगों के प्रति जवाबदेह है। इसी कारण 10 सालों में पंजाब हर पक्ष से ख़ुशहाल हो गया था। सुखबीर बादल 100 हलका 100 दिन के प्रोग्राम के अधीन मलोट में पहुंचे थे और वर्करों को संबोधन कर रहे थे। एक बड़े काफिले में सुखबीर सिंह बादल और उनके बेटे अनंतबीर बादल पहुंचे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसा झूठा आदमी आज तक नहीं देखा, जिसने मर्यादा का ख़्याल रखे बिना झूठी कसमें खाकर सरकार बनाई। साढ़े चार साल में कोई काम नहीं किया, किसानों की फसलें मंडियों में खराब होती रही, जबकि अकाली दल की सरकार में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल केंद्र में प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों को मिलकर हर समस्या का हल करते थे। परन्तु कैप्टन ने किसी को कुछ नहीं पूछा जिस कारण किसानों और व्यापारियों को मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलावा दो और पार्टियां आम आदमी पार्टी और भाजपा हैं परन्तु इनमें से कोई पंजाब के साथ नहीं है, जबकि सिर्फ़ अकाली दल ऐसी पार्टी है, जो पंजाब के लिए हर ज़िम्मेदारी समझती है और पंजाब को अपना मानती है। उन्होंने कहा कि मलोट हमारे परिवार का हिस्सा है, मेरी माता सुरिन्दर कौर बादल इस हलके के लोगों को अपने परिवार की तरह समझती थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि फ़ैसले की घड़ी आ गई है और लोगों को समझना चाहिए कि अकाली दल पंजाब और पंजाबियों की पार्टी है और पंजाब के लोगों प्रति ज़िम्मेदार है।

Content Writer

Tania pathak