1984 मामले में सोनिया गांधी का हो लाई डिटैक्टर टैस्टःसुखबीर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली /चंडीगढ़: शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने 1984 दंगों की जांच कर रही एस.आई.टी. से कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी से पूछताछ करने की मांग की है। सुखबीर ने दिल्ली में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि 1984 का सारा घटनाक्रम गांधी परिवार के आदेशों पर हुआ था। यह सारी योजना गांधी परिवार के घर में बनाई गई थी।

इसलिए सोनिया गांधी का लाई डिटेक्टर टैस्ट भी होना चाहिए। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते सुखबीर ने कहा कि 34 साल से अकाली दल इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहा है।  अदालत के इस फैसले से बाकी आरोपियों को भी सजा मिलने की उम्मीद जाग गई है। 

जिन आरोपियों को अदालत की तरफ से सजा दी गई हैं, उनका केस पुलिस गवाह न होने का हवाला देकर 5 बार बंद कर चुकी है। सुखबीर ने कहा कि हर बार कांग्रेस सरकार और गांधी परिवार आरोपियों का बचाव करता आ रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अकाली दल ने बंद हुए केस फिर से खोलने की अपील की थी, जिसके बाद केंद्र की तरफ से खास जांच टीम का गठन किया गया था।  

 

swetha