चुनावी नतीजों से पहले Exit Poll सिस्टम पर बोले सुखबीर बादल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 12:06 PM (IST)

अमृतसरः वोटों की गिनती होने में एक दिन बाकी बचा है इसी दौरान सुखबीर बादल का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने सरबत का भला मांगते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंथ पंजाब की जत्थेबंदी है और पंजाबियों की आवाज है। उन्होंने कही कि परमात्मा उन्हें दोबारा सेवा करने का मौका दें तो जैसे पहली सरकारों दौरान पंजाब की तरक्की हुई है वैसे ही पंजाब को और आगे लेकर जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : आज आ सकता है CBSE 12वीं टर्म-1 का Result, ऐसे करें चेक

दूसरी तरफ उन्होंने एग्जिट पोल पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एग्जिट पोल झूठा है उन्हें इस एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली बारी एग्जिट पोल दौरान आम आदम पार्टी को 100 सीटें मिलने की ओपनियन मिला था परंतु उन्हें 20 सीटें आई। इसी तरह ममता बनर्जी को 100 सीटों मिलने के ओपनियन पर उन्हें 200 सीटें मिलीं और बीजेपी को 60 सीटें मिली थी। उन्होंने एग्जिट पोल पर बोलते हुए कहा कि यह एग्जिट पोल सिस्टम वैन होना चाहिए। ओपनियन पोल बंद होने चाहिए। 

यह भी पढ़ें : गुरु घर में सेवादार की इस हरकत ने उड़ाए हर किसी के होश, रंगे हाथों पकड़ा

उन्होंने कहा कि अब सरकारें फाइनेंशल पावर लेकर सरकारी पैसे का इस्तेमाल करके मीडिया द्वारा पेड ओपनियन करवा कर इन्फोर्स करना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोग भी इस बार सीरियस नहीं है, उनमें भी रुचि खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल व बसपा अपने दम पर सरकार बनाएगी। उनकी सरकार भारी बहुतम से बनेगी। कांग्रेस का इस बार सफाया होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बार 20 से कम सीटें मिलेगी। इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी वोटें पड़ गई हैं अब ड्रामे करना बंद करें। 

यह भी पढ़ें : मौड़ मंडी ब्लास्ट मामले में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को दिए ये खास आदेश

सुखबीर बादल ने शिक्षा बारे बोलते हुए कहा कि उनका मेन एजेंडा एजुकेशन है। उन्हें इस बार मौका मिला तो वह एजुकेशन सिस्टम को इस लेबल पर सैट करेंगे कि पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा। पिछली बार कांग्रेस सरकार के समय नौकरी व स्कालरशिप को लेकर बड़े-बड़े स्कैम हुए जिसके चलते जनता ने भी उन्हें नकार दिया है।  यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पंजाब सरकार की तरफ से डेलीगेशन आफिसर वहां भेजने चाहिए थे। परंतु कांग्रेस सरकार ने अपनी हार मान ली है जिसके चलते वह जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और इनकी इसमें रुचि नहीं रही। इसके अलावा अंत में उन्होंने कहा कि मजीठिया पर झूठा पर्चा दर्ज हुआ जिसके लिए वह अंत तक लड़ते रहेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila