एक साल के अंदर सज्जन कुमार और टाइटलर भी जाएंगे जेलः बादल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 07:09 PM (IST)

जालंधर: 1984 दंगों के दौरान दो सिखों के कत्ल मामले में आए अदालत के फैसले का सुखबीर बादल ने स्वागत किया है। सुखबीर ने कहा कि 34 साल से अकाली दल इन्साफ के लिए लड़ाई लड़ रहा है और आज आए अदालत के इस फैसले के साथ बाकी दोषियों को भी सजाएं मिलने की आशा जाग गई है। सुखबीर ने कहा कि उम्मीद है कि एक साल के अंदर-अंदर सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर भी जेल की हवा खाएंगे। सुखबीर ने कहा कि हर बार कांग्रेस सरकार और गांधी परिवार दोषियों का बचाव करता रहा है। सारी दुनिया जानती है कि गांधी परिवार, सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर की तरफ से 1984 के दौरान सिखों का हत्याकांड करवाया गया था। 

सुखबीर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अकाली दल की तरफ से बंद हुए केस फिर खोलने की अपील की गई थी। जिसके बाद केंद्र की तरफ से खास जांच टीम का गठन किया गया जिसने तीन साल जांच के बाद बंद किए केस फिर खुलवाए और तीन साल में ही दो दोषियों को सजा मिल गई। 

Mohit