पाकिस्तान में है नवजोत सिद्धू का दिलः सुखबीर बादल (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 12:46 PM (IST)

नवांशहरः नवजोत सिद्धू का दिल तो पाकिस्तान में है, यहां तो बस वह फारमैलिटी के तौर पर रह रहा है। यह कहना है अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल का। 

दरअसल,सुखबीर बादल नवांशहर के हलका बलाचौर में वर्कर मीटिंग के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार ख़ास तौर पर नवजोत सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसे शर्म आनी चाहिए जो देश की सेना पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। सिद्धू का असली दिल पाकिस्तान में है अगर उसे इतना ही प्यार है तो उसे पाकिस्तान चला जाना चाहिए। 


वहीं इस मौके पर आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार ब्रिगेडियर राज कुमार आप को छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए। सुखबीर सिंह बादल ने ख़ुद सिरोपा भेंट करके राज कुमार को पार्टी में शामिल किया। 

Vatika