पुलवामा हमले के शहीद की अनदेखी पर बोले सुखबीर, कैप्टन को घेरा

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 04:14 PM (IST)

तरनतारनः पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवान सुखजिंदर सिंह की अनदेखी पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन सरकार को घेरा है। उन्होंने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि शहीदों के परिवारों से अगर कैप्टन सरकार का यह रवैया है तो आम लोगों के साथ क्या होगा?

PunjabKesari

गांव गंडीविंड के निवासी सुखजिंदर सिंह पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। कैप्टन सरकार ने शहीद के परिवार को 12 लाख रुपए और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। परिवार को अब तक सिर्फ पांच लाख रुपए ही मिले हैं जबकि नौकरी के नाम पर शहीद की पत्नी को चपरासी बनाया जा रहा है। परिवार ने बीते दिनों में इस बात पर रोष जताया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News