सुखबीर बादल ने AAP पर साधा निशाना, कहा- ऐसा लग रहा है सरकार भाभी जी चला रही हैं

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 08:12 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): सुखबीर बादल आज फिरोजपुर देहाती विधानसभा हलके के वर्करों से मिलने पहुंचे। यहां पर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं सांसद सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वर्षों से किसानी करते आ रहे किसानों की जमीनें किसी भी हालत में खाली नहीं होने दी जाएगी और शिरोमणि अकाली दल हर समय किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया के किसानों को जमीने खाली करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से नोटिस भेजे जा रहे हैं जो सरासर धक्केशाही है। किसी भी हालात में शिरोमणि अकाली दल किसानों के साथ धक्का होने नहीं देगा। भगवंत मान को सरकार नहीं चलानी आती ऐसा लग रहा है की सरकार भाभी जी चला रहे है।

परिवारवाद पर बोलते बादल ने कहा कि जहां पर भी कोई प्रोग्राम होता है वहां यह तीनों परिवार के मेंबर 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चलते है और वहा पर कर्फ्यू लग जाता है। उन्होंने कहा कि मुलाजम और कर्मचारी जहां पर भी धरना प्रदर्शन करते हैं उनके ऊपर लाठीचार्ज किया जाता है। पंजाब में रेता और बजरी नहीं मिल रही जिस कारण मजदूर और मिस्त्री बेरोजगार हो गए हैं और पंजाब में  विकास के सभी कार्य ठप पड़े हैं। पंजाब में रेता का एक बठला 50 रुपए में बिक रहा है आम आदमी अपना घर नहीं बना सकता।

सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा के भगवंत मान झूठ पर झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। किसानों की खराब हुई फसलों का आज तक मुआवजा नहीं मिला, फसलों की गिरदावरी नहीं हुई, पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, वहीं दूसरी तरफ भगवंत मान रोजाना ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा इश्तिहार बाजी पर खर्च करके सरकारी खजाना साफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है लोगों की जान और माल सुरक्षित नहीं है तथा पंजाब सरकार हर फ्रंट पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मंडियों में फसल की खरीद को लेकर अभी तक पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए जबकि उनकी सरकार के समय  एक महीना पहले ही प्रबंध मुकम्मल कर लिए जाते थे। इस अवसर पर फिरोजपुर देहाती विधानसभा हलके के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह जिंदू प्रधान और शहरी हलके के शिरोमणि अकाली दल इंचार्ज रोहित कुमार मोंटू वोहरा आदि भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News