विधानसभा उपचुनाव की अकाली दल ने शुरू की तैयारियां, इस सीट से सुखबीर बादल लड़ सकते हैं चुनाव
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 07:49 PM (IST)
बुढलाडा : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के लुधियाना से सांसद बनने के बाद अकाली दल ने गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते सुखबीर सिंह बादल ने भी गिद्दड़बाहा से खुद चुनाव लड़ने का सिग्नल दिया है। हालांकि सुखबीर बादल ने इसकी घोषणा नहीं की, लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गिद्दड़बाहा हमारा गढ़ रहा है। गिद्दड़बाहा में भी अकाली दल को मजबूत कर जीत हासिल करनी है।
यह उल्लेखनीय है प्रकाश सिंह बादल 5 बार गिद्दड़बाहा से विधायक रहे हैं और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल 4 बार गिद्दड़बाहा से विधायक रहे हैं लेकिन पिछले 3 चुनावों में अकाली दल को हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर सुखबीर खुद चुनाव लड़ते हैं तो अकाली दल मजबूती से चुनाव लड़ सकता है। राज्य में अकाली दल की हार का जिक्र करते हुए सुखबीर ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारे राज्य में क्या सही है। अकाली दल हमेशा पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ेगा और मैं लोगों से अपनी क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने की अपील करता हूं। पंजाबियों की इच्छाएं केवल अकाली दल ही पूरी कर सकता है। हमें 2027 में होने वाले उपचुनाव में गिद्दड़बाहा से जीत का परचम लहराने के साथ-साथ अपनी क्षेत्रीय पार्टी को भी मजबूत करना है। इसकी पुष्टि कौर कमेटी सदस्य ठेकेदार गुरपाल सिंह ने भी की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here