सुखबीर बादल ने ‘स्टिंग ऑपरेशन‘ में फंसे कांग्रेसी सांसद पर कार्रवाई की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 10:35 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज एक ‘स्टिंग ऑपरेशन‘ में फंसे कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी पर कार्रवाई की मांग की। 

बादल के आज यहां जारी बयान के अनुसार एक टीवी चैनल के प्रतिनिधि से बातचीत में जालंधर से सांसद चौधरी ने कथित तौर पर कहा था कि पार्टी में ‘निवेश‘ करें क्योंकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनने वाली है और ‘निवेशकों‘ को ‘फायदा‘ होगा। बादल ने कहा कि चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए व चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। बादल ने आरोप लगाया कि चौधरी सीधे काले धन वाले अमीरों को लुभा रहे थे तथा यह भ्रष्टाचार है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पंजाब सरकार में वैसे ही भ्रष्टाचार का बोलबाला है और जहां एक कैबीनेट मंत्री गुरजीत सिंह राणा को आरोपों के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं मंत्री भूषण आशू पर भूमि व भवन निर्माता माफिया से गठजोड़ के आरोप हैं। इस प्रकरण में ऊपर से दबाव के कारण एक अधिकारी को इस्तीफा देना पड़ा है जबकि विभाग के प्रमुख कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू हैं।
 

Vaneet