सुखबीर ने पार्टी में किया विस्तार, सरना को सौंपी दिल्ली की कमान
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 11:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : अकाली दल ने अपनी पार्टी में विस्तार करते हुए परमजीत सिंह सरना को अकाली दल में शामिल कर लिया है। अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने परमजीत सरना को पार्टी ज्वाइन करवाई, वहीं सरना को एस.जी.पी.सी. दिल्ली कमेटी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। उन्हें दिल्ली एस.जी.पी.सी. कमेटी का प्रधान बनाया गया है।
बता दें कि आज दिल्ली में सुखबीर सिंह बादल व परमजीत सिंह सरना व उनके भाई हरविंदर सिंह सरना एक ही मंच पर एकत्रित हुए। जहां पर एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी, पूर्व प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल, बलविंदर सिंह भूंदड़, डा. दलजीत सिंह चीमा, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा सहित अन्य दिगगज नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आज का दिन बेहद एतिहासिक दिन है। एक परिवार कुछ देर के लिए अलग हुआ था, जोकि फिर इकट्ठआ हो गया है।