कृषि विधेयकों के खिलाफ ट्रैक्टर पर लंबी धरने में शामिल होने के लिए रवाना हुआ बादल दंपत्ति

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 01:19 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: केंद्र सरकार के 3 कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा पंजाब भर में आंदोलन किया जा रहा है। 

इसके तहत लम्बी में लगाए गए किसानों के धरने में अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल अपनी पत्नी हरसिमरत कौर तथा अकाली नेताओं के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ सुखबीर बादल ने केंद्र सरकार को यह साफ़ कर दिया है कि जब तक इन खेती बिलों को वापस नहीं लिया जाता वह इसका विरोध करते रहेंगे।

बता दें कि गत दिवस सुखबीर सिंह बादल की तरफ से ऐलान किया गया था कि वह कैप्टन के तख़्त को हिलाने के लिए आज चक्का जाम करेंगे। इसके बाद 1 अक्तूबर को किसान आंदोलन दिल्ली की बजाए चण्डीगढ़ में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल हमेशा किसानों के हकों के लिए लड़ता रहा है और आगे भी इस तरह लड़ता रहेगा।
 

Vatika