सुखबीर ने लगाई अकालियों की क्लास, कहा-जालंधर की सीट हाथ से नहीं निकलनी चाहिए

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 04:07 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): जालंधर में अकाली-भाजपा के बीच खींचतान बढ़ती ही जा रही है। बीते दिनों एक बैठक दौरान अकाली नेता कमलजीत सिंह भाटिया और भाजपा नेता महेंद्र भगत में तीखी बहस हो गई। परन्तु इस मामले में दोनों नेताओं ने किसी तरह की खींचतान से इंकार किया था। इसको लेकर पार्टी हाईकमान में भी काफी नाराजगी है कि जालंधर में अकाली-भाजपाई मिलकर क्यों नहीं चल रहे।

इस मामले में बीती शाम जालंधर पहुंचे अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की तरफ से लगातार कई अकाली-भाजपा नेताओं के साथ मुलाकातें की गई। जानकारों की मानें तो सुखबीर की तरफ से अकाली दल के नेताओं को साफ कहा गया है कि किसी भी हाल में जालंधर की सीट हाथ से निकलनी नहीं चाहिए। सुखबीर ने कहा कि अकाली-भाजपा में पुराना रिश्ता है, जिसको दोनों पार्टियों के नेताओं और वर्करों को निभाना चाहिए। उन्होंने पार्टी नेताओं को कहा कि इस बात की जांच की जाए कि अगर कहीं कोई नाराज है तो उसे मनाया जाए। किसी भी हाल में पार्टी जालंधर से बड़ी लीड पर जितनी चाहिए। 

Vaneet