सुखबीर ने दिया बहबल कलां में पुलिस गोलीबारी का आदेश: जाखड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 10:50 PM (IST)

फरीदकोट: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की फिल्म के राज्य में ‘‘निर्बाध’’ प्रदर्शन के लिए ही बादल ने बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने की खातिर पुलिस गोलीबारी का आदेश दिया था। वर्ष 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के खिलाफ बहबल कलां में प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। सुखबीर सिंह बादल उस वक्त पंजाब में शिअद-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह विभाग के प्रभारी भी थे। 

गुरदासपुर से सांसद जाखड़ ने फरीदकोट में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने की आवश्यकता को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने आरोप लगाया कि बादल ना सिर्फ गृहमंत्री बल्कि पार्टी के प्रमुख के तौर पर भी ‘‘नाकाम’’ रहे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुखबीर जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते...जब अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और डेरा पंथियों को नहीं हटाया गया, तब बेहबल कलां में बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने की ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई थी।’’ 
 

Vaneet