सुखबीर ने ई-टोकन सिस्टम पर उठाए सवाल,कहा सरकार की घोषणाओं और हकीकत में बहुत अंतर

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 12:53 PM (IST)

चंडीगढ़ः गेहूं की खरीद के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-टोकन पर  शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पंजाब में ई-टोकन सिस्टम पूरी तरह विफल हो गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से कहा है कि गेहूं की खरीद सीजन के दौरान राज्य की मंडियों में अराजकता का माहौल पैदा होने से रोकने के लिए वह तत्काल उचित कदम उठाएं। साथ ही बोरियों की कमी, सफाई तथा प्राथमिक सुविधाओं की कमी को भी दूर करें। उन्होंने कहा कि खरीद की प्रक्रिया में आढ़तियों का सहयोग न होना भी प्रशासन की गेहूं की खरीद की अधूरी तैयारियों की पोल खोलता है। 

ऐसा लगता है कि ज्यादातर योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही रह गई हैं, क्योंकि सरकार की घोषणाओं तथा वास्तविक हकीकत में बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह तत्काल कांग्रेस विधायकों तथा मंत्रियों के लिए दिशा निर्देश जारी करें कि वह मीडिया में भीड़ करके किसानों के स्वास्थ्य को खतरे में न डालें। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी संबधी नियमों का उल्लंघन करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News